सरायकेला:- आदित्यपुर थाना अंतर्गत आदित्यपुर में चोरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है कारण सिर्फ गांजा, ब्राउन शुगर, दारू पीने वाले एवं जुआ खेलने वाले युवकों द्वारा किया जा रहा है ऐसा ही मामला आज आदित्यपुर गुमटी बस्ती में देखने को मिला. अजीत प्रजापति नामक व्यक्ति जोकि चना बदाम का ठेला लगाकर अपना एवं अपने परिवार का भरण-पोषण करता है दोपहर करीब 3:00 बजे जब वो ठेला लेकर फेरी के लिए निकला तो चोरों ने उसका पैसे रखने का गला उठा कर भाग गए, गला में करीब 500 से 700 रुपए था. रात तो रात दिन में भी ऐसा हाल है आपको बता दें कि सरायकेला खरसावां जिले में सभी थानों से अधिक टाइगर मोबाइल के जवान आदित्यपुर थाने में ही तैनात है फिर भी इस थाने द्वारा चोरी छिन्ताई जैसी घटनाएं रोकने में पूरी तरह नाकाम है.