बाल सुधार गृह में दो गुटों के बीच झड़प,आधा दर्जन से ज्यादा बाल कैदी गम्भीर रूप से घायल

Spread the love

राँची।राजधानी राँची के सदर थाना क्षेत्र के डूमरदगा स्थित बाल सुधार गृह में बाल कैदियों के दो गुटों में हिंसक झड़प हुई है।बताया जा रहा है दो गुटों के बीच हुए इस हिंसक झड़प में आठ बाल कैदी बुरी तरह से घायल हुए हैं।जिन्हें आनन फानन के लिए इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि बाल सुधार गृह में बंद कुछ बाल कैदियों को लगातार परेशान किया जा रहा था, इसी से आक्रोशित होकर बाल कैदियों ने अपने ही आठ साथियों की पिटाई की है।
बता दें किसी भी तरह का अपराध करने पर अलग-अलग सजा का प्रावधान है।हर उम्र के अपराधियों को अलग-अलग सजा दी जाती है।18 साल से कम उम्र का कोई नाबालिग किसी अपराध में पकड़ा जाता है, या फिर किसी कांड में उसकी संलिप्तता पाई जाती है. तो उसे सजा के एवज सुधरने का मौका दिया जाता है।इसके लिए बाल सुधार गृह भी बनाया गया है। जहां 18 साल से कम उम्र वाले अपराध में शामिल बच्चों को रखकर सुधारा जाता है।लेकिन बड़ी दुर्भाग्य की बात है कि वर्षों यहां रहने के बाद भी बाल कैदियों मेें कोई सुधार नहीं आ रहा।पहले से सुधार केंद्र में बंद और ज्यादा उद्दंड होते जा रहे हैं।नशे का भी शिकार हो रहा है ज्यादातर बाल कैदी नशे का सेवन कर रहा है।वहीं बाल सुधार गृह भेजे गए नए बाल कैदी भी उनकी संगत में पड़कर बिगड़ रहे हैं।जो पुराने कैदियों की बात नहीं मानते या उनसे बदतमीजी करते हैं. उनके साथ मारपीट भी की जाती है. इन बाल सुधार गृह की सबसे बड़ी समस्या यह है कि जो पहले से यहां बंद है या जिन बाल कैदियों की उम्र 18 साल या इससे ज्यादा हो चुकी है वे भी यहां रह रहे हैं. बाल सुधार गृह के इंचार्ज से लेकर कर्मचारी तक सभी इन बाल कैदियों से परेशान हैं।हाल ही में एक के बाद एक कई ऐसे मामले सामने आए जिसमें नए बाल कैदियों के साथ मारपीट करना, उनके अभिभावक से पैसे और दारू की मांग करना समेत दूसरी कई वारदातें हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *