जमशेदपुर: पति से करवा दिया तलाक अब आपत्तिजनक स्थिती में पकड़ाने के बाद शादी से मुकरा, पुलिस पकड़कर ले गई थाने

Spread the love


जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत ईदगाह मैदान के पास रहने वाली एक महिला के साथ स्थानीय लोगों ने एक युवक को आपत्तिजनक स्थिती में पकड़ लिया. स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को पकड़कर थाने ले गई. युवक का नाम मो इमरान बताया जा रहा है. इधर महिला के साथ पकड़ाने के बाद जब उसपर शादी के लिए दबाव दिया गया तो इमरान ने शादी से इंकार कर दिया. महिला ने बताया कि वह शादी से पहले से इमरान को जानती है. उसके पति के साथ अक्सर विवाद होता था जिस कारण इमरान ने ही उसे पति से तलाक ले लेने की सलाह दी चार साल पहले उसने पति से तलाक लिया और किराए के घर पर रहने लगी. इस बीच इमरान उसके घर पर आना जाना करता रहा. इमरान विदेश में काम करता है और बीच बीच में उससे मिलने आता है. इमरान की दुसरी युवती के साथ सगाई भी हो चुकी है पर वह अक्सर कहता रहा कि वह सगाई तोड़ देगा और उससे शादी कर लेगा. उसका बेटा भी इमरान को अब्बू कहकर बुलाता है. महिला ने बताया कि आज भी इमरान उसके घर आया था जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे आपत्तिजनक स्थिती में पकड़ लिया. महिला का कहना है कि अगर इमरान उसके साथ शादी नहीं करता तो वह आत्महत्या कर लेगी. आत्महत्या के अलावा उसके पास कोई रास्ता नहीं है. इधर दोनों को पकड़ने वाले समाज बचाओ कमेटी की ओर से सयैद तारिक आलम ने कहा कि उन्हे सूचना मिली थी कि अक्सर एक युवक महिला के घर पर आता है. सूचना पाकर आज जब वे लोग महिला के घर पहुंचे तो दोनों को आपत्तिजनक स्थिती में पाया. युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया. उन्होंने समाज के लोगों से अपिल की है कि इस तरह की सूचना कमेटी को दे ताकि इस तरह की घटना को रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *