जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत कीताडीह परशुराम बाबा के निकट मां सरस्वती की पूजा याचना किया गया जहां विगत 26 वर्षों से स्थानीय लोगों ने बड़े धूमधाम से मां सरस्वती की पूजा की जाती है जहां पंडालों को बनाने में स्थानीय युवक राकेश पात्रों एवं अन्य लोगों की कड़ी मेहनत के बाद मां सरस्वती की पंडाल बनाने की तैयारी किया गया वही झामुमो की महिला नेत्री गुड़िया पात्रो ने बताया कि विगत कई सालों से मां सरस्वती एवं अन्य सभी भगवानों की पूजा याचना यहां के स्थानीय लोग बड़े धूमधाम से मनाते हैं और आगे भी सभी प्रकार के पूजा याचना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थानीय लोग मनाते रहेंगे.
इसकी सारी जानकारी झामुमो के महिला नेत्री गुड़िया पात्रो एवं राकेश पात्रो ने दिया।
मुख्य रूप से मौजूद राकेश पात्रो, रोशन पात्रो, किशोर पात्रो, दिलीप पात्रो, अनू गोप, प्रेम पात्रो, सोनू ठाकुर, द्रोपति मुंडा, गुड़िया पात्रो, विशाखा सोए, अनु पात्रो और कई सारे स्थानीय लोग रहे मौजूद।