मां सरस्वती की आराधना बड़ी धूमधाम से की जा रही है। स्कूल हो या कॉलेज चौक चौराहा हो या गल्ली मुहल्ला हर जगह मां शारदे की आराधना हो रही है। वैसे सरस्वती पूजा में सारी का विशेष महत्व है मां सरस्वती को खुश करने के लिए लड़कियां साड़ी पहन कर पूजा करती है। साथ ही भारतीय परंपरा को कायम रखने के लिए साड़ी पहनकर लड़कियां पंडाल और स्कूलों में पहुंच रही है ।वैसे जमाना बदला और जवानों के साथ सारी का ट्रेंड खत्म होता चला गया लेकिन एक बार फिर सारी का क्रेज पूजा में देखने को मिल रहा है। युवतीया तो यहां तक कह रही है कि हमारे यहां के परिधान दूसरा देश अपना रहा है। और हम अपने परिधान को भूलते जा रहे हैं। ऐसे में साड़ी सभ्य नारी और भारतीय संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक है ।हालांकि सुबह से छोटी बच्ची हो या बड़ी लड़की हो तभी सारी में नजर आ रही है। इतना ही नहीं एक समूह बनाकर एक दूसरे को पंडाल स्कूल और घर पहुंच कर सरस्वती पूजा की शुभकामना दे रही है।
