5 फरवरी को बसंत पंचमी यानी सरस्वती पूजा है।जिसको लेकर राजनगर क्षेत्र के मूर्तिकार माँ सरस्वती की मूर्तियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं,वहीं पूजा के 1 दिन पहले दिन भर हो रही बारिश ने मूर्तिकारों की चिंता काफी बढ़ा दी है। बता दें कि सरकार ने कोरोना के कारण 2 वर्षों से पूजा पाठ आदि धार्मिक अनुष्ठानों में रोक लगा दिया गया था ,किंतु इस वर्ष सरकार के द्वारा थोड़ी छुट दी जाने पर मूर्तिकारों में थोड़ी उम्मीद जगी थी ,जिसको लेकर मूर्तिकार लगातार 1 महीनों से छोटे-बड़े आकर्षक मूर्तियां तैयार करने में लगे हुए हैं। वहीं सरस्वती पूजा के 1 दिन पहले दिन भर हो रही बारिश ने मूर्तिकारों की चिंता बढ़ा दी है। वहीं राजनगर प्रखंड के कुड़मा पंचायत अंतर्गत मदनासाई गांव में मूर्तिकार कृष्णा सरकार लगातार कुछ दिनों से आकर्षक मूर्तियां बनाने में लगे हुए है। जिन्होंने बताया कि इस वर्ष मैंने कई मूर्तियां तैयार कर दी है।जिसकी कीमत कम से कम 1000 से 5000 तक है।वहीं इस वर्ष कोरोना से ज्यादा बारिश होने के कारण चिंतित हूँ।जिस कारण मूर्तियों बिक्री भी घट गई है।लेकिन उम्मीद अभी भी है,कि जितनी भी मूर्तियां तैयार हो चुकी है वो सारी मूर्तियां बिक जाएंगी।
*सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोट*