जमशेदपुर: मानगो में दवाई दुकानदार से स्कूटी और मोबाइल की लूट मामले में छह गिरफ्तार, कई मामलों को हुआ खुसाला

Spread the love


जमशेदपुर के आजादनगर स्थित केरला पब्लिक स्कूल के पास 15 जनवरी को दवाई दुकानदान हाजी खलीलुल हक से पिस्टल दिखाकर उनकी स्कूटी और मोबाइल की लूट कर ली गई थी. इस मामले को उद्भेदन करते हुए पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अपराधियों में हयातनगर निवासी मो रियाज उर्फ रियाज खान, शाहिद अली, बिरसानगर जोन नंबर 6बी निवासी सुरज लोहार, बारीडीह निवासी विकाश सिह उर्फ विकेश, शाहिल जेवियर्स और भुइयाडीह निवासी कुंदन सिंह शामिल है. पुलिस ने इनकी निशानदेही में लूटी गई मोबाइल, स्कूटी का पार्टस और उलीडीह से चोरी की गई एक बाइक भी बरामद की है. पुलिस ने समक्ष आरोपियों ने कई घटनाओं को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया है.

डिमना डैम के पास रियाज फायरिंग में हुआ था घायल


दरअसल बीते दिनों बोड़ाम थाना क्षेत्र के डिमना डैम के पास रियाज पर फायरिंग का मामला सामने आया था. मामला संदिग्ध होने पर पुलिस ने रियाज से पूछताछ की जिसमें रियाज ने पुलिस को बताया कि उसपर हत्या का मामला चल रहा था. गवाहों को फंसाने के लिए उसने खुद से गोली चलाकर खुद को घायल किया था. उसने पुलिस को चकमा देने के लिए मनगढंत कहानी बनाई थी. उसने पुलिस को बताया कि पहले उसने उलीडीह थाना क्षेत्र से एक बाइक लूट की और फिर उसे बाइक को मानगो में लूट की घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल किया. स्कूटी लूटने के बाद उसने स्कूटी के पार्टस को अलग कर बेच दिया था. पुलिस ने स्कूटी का कुछ पार्टस विकास सिंह उर्फ विकेश, कुंदन सिंह और सूरज लोहार की दुकान से बरामद किया. पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *