कांग्रेस के पूर्व झारखंड बिहार प्रभारी आरपीएन सिंह के बीजेपी में जाने के बाद कांग्रेस आलाकमान ने अविनाश पांडे को झारखंड बिहार का जिम्मेवारी सौंपी है। इसी कड़ी में नवनियुक्त कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे सेवा विमान से पहुंचे रांची। एयरपोर्ट पर कांग्रेस के वरीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत। प्रभारी के स्वागत में राज्य भर के कांग्रेसी कार्यकर्ता फूल माला ढोल नगाड़े के साथ एयरपोर्ट पर जुटे।वही प्रभारी अविनाश पांडे एयरपोर्ट से सीधे बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर दी श्रद्धांजलि। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित कांग्रेस कोटे से मंत्री मौजूद थे मौके पर अविनाश पांडे ने कहा कि जो उन्हें जिम्मेवारी मिली है उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे और पार्टी के संगठन के विस्तार पर अपना फोकस करेंगे। झारखंड में समीक्षा कर विषय वस्तु को देखेंगे। अविनाश पांडे झारखंड के तीन दिवसीय दौरे पर हैं।