बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से बिजली विभाग की और से देवघर, गोड्डा एवं मधुपुर में छोटे ट्रांफ़र्मर को बदले का निर्णय लिया गया है देवघर एवं गोड्डा जिले में जितने भी 10 केबी 16 केबी और 25 केबी के ट्रांफ़र्मर है सभी को बदल कर उसके स्थान पर 63 केबी का ट्रांसफार्मर लगाने का निर्णय लिया गया है आपको बताते चलें कि छोटे ट्रांसफार्मर के साथ साथ बिजली के तार और पोल को भी बदलने का काम किया जाएगा बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया कि दोनों जिले को मिला कर लगभग 1200 ट्रांसफार्मर को बदला जाएगा और अभी भी बहुत जगह बिजली पोल के जगह बॉस के सहारे बिजली के तार को ले गया है जो काफी रिस्क वाला है कभी भी बड़ी घटना घटित हो सकती है इन तमाम समस्याओं को देखते हुए बिजली व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए विधुत विभाग सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए आने वाले दिनों में काम शुरू करेगी साथ ही शहरी क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाने का भी काम किया जाएगा और जहां अभी भी बिजली नही पहुँची है बहुत से नए कॉलोनी बने हैं वहां भी बिजली पहुँचाने का काम किया जाएगा।