जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत मानगो गुरुद्वारा बस्ती बैकुंठनगर निवासी निवासी धीरेन कर्मकार के डेढ़ माह के बच्चे अनमोल की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर परिजन तत्काल उसे तत्काल एमजीएम अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. अनमोल को सबसे पहले उसकी बड़ी बहन पांच वर्षीय दिशा ने सबसे पहले देखा और इसकी जानकारी पड़ोस में गई अपनी मां सुकुमारी कर्मकार को जाकर दी. सुकुमारी भागते हुए अनमोल के पास पहुंची और देखा की अनमोल के सिर को किसी ने काट लिया है. जानकारी देते हुए दिशा ने बताया कि वह घर के बाहर खेल रही थी. जब वह घर के अंदर गई तो एक बिल्ली उसके भाई के सिर को नोच रही थी. उसने तुरंत अपनी मां को जाकर यह बात बताई. अनमोल के पिता धीरेन ने बताया कि वह पेंटिंग का काम करते है और काम के सिलसिले में बाहर थे. वे लोग मूल रुप से मानपुर के रहने वाले है. पत्नी का मायका पड़ोस में ही है. नहाने के बाद वह अनमोल को सुलाकर अपने मायके गई थी. बड़ी बेटी ने घटना की जानकारी उसे दी.