जमशेदपुर के मानगो दाईगुटू स्थित दामोदर पाठक मेमोरियल स्कूल में नई दिशा नई सोंच संस्था की ओर से शनिवार को निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों की आंखो से जुड़ी समस्या का समाधान किया गया. जानकारी देते हुए विधायक प्रतिनिधी जीतू सिंह परमार ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर यह जांच शिविर लगाया गया है. इसके पूर्व ओल्ड पुरुलिया रोड के चानक्यपूरी में यह जांच शिविर लगाया गया था. इस जांच शिविर में लोग अपना आधारकार्ड ले आकर निशुल्क जांच करवा सकते है. अगर जांच के बाद ऑपरेशन करने की बात आती है तो वह भी निशुल्क किया जाएगा. उन्होने बताया कि इस जांच शिविर का उद्देश्य ये है कि कोई भी व्यक्ति आंख की बीमारी से ग्रसित ना हो. आगमी 12 जनवरी को दाइगुटू नाई समाज में भी जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा.