
जमशेदपुर: आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा ने झारखंड और बिहार में एक साथ बड़ी कार्रवाई करते हुए बाबा राइस मिल ग्रुप से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है. रांची, जमशेदपुर और हजारीबाग सहित कई जिलों में आयकर विभाग की टीमें जांच में जुटी हुई हैं. सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई आयकर अनियमितताओं और वित्तीय लेन- देन की जांच के सिलसिले में की जा रही है. रांची के अलावा जमशेदपुर और हजारीबाग में भी विभाग की टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर दस्तावेजों की पड़ताल शुरू की है. बिहार के कुछ जिलों में भी छापेमारी की सूचना है.इधर जमशेदपुर में बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित सर्किट हाउस रोड नंबर 3 के 33cनंबर बंगले में सुबह से आयकर विभाग की टीम मौजूद है. यह आवास कारोबारी मनोज चौधरी का बताया जा रहा है. टीम द्वारा घर के अंदर वित्तीय दस्तावेजों, खातों और अन्य महत्वपूर्ण रिकॉर्ड की जांच की जा रही है.कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर संबंधित स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. फिलहाल आयकर विभाग की ओर से आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.माना जा रहा है कि जांच पूरी होने के बाद विभाग विस्तृत जानकारी साझा करेगा.
