हजारीबाग में ‘रन फॉर रोड सेफ्टी’ का आयोजन, उपायुक्त ने दिखाई हरी झंडी

Spread the love

हजारीबाग सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आज जिला परिवहन कार्यालय द्वारा ‘रन फॉर रोड सेफ्टी’ का सफल आयोजन किया गया मुख्य आकर्षण एवं अतिथि इस दौड़ के मुख्य अतिथि उपायुक्त हजारीबाग रहे। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी सदर, DLAO, RTA पुलिस उपाधीक्षक आदि कई प्रशासनिक पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। उपायुक्त के द्वारा हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की और स्वयं भी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में परिवहन विभाग के अधिकारियों सहित पुलिस प्रशासन और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और यातायात नियमों के पालन के प्रति लोगों को जागरूक करना उपायुक्त ने अपने संबोधन में हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और ओवरस्पीडिंग से बचने की अपील की स्कूली छात्र-छात्राओं, युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दौड़ पूरी कर सड़क सुरक्षा की शपथ ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *