सरजमदा में सामुदायिक भवन निर्माण पर विवाद, ग्रामीणों के विरोध से काम रुका

Spread the love

जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के उत्तरी सरजमदा पंचायत अंतर्गत सरजमदा गुरुद्वारा के पास सरकारी जमीन पर बन रहे सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य उस वक्त रुक गया, जब ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए काम बंद करा दिया।
ग्रामीणों और ग्राम प्रधान का आरोप है कि विधायक निधि से बन रहे इस सामुदायिक भवन के निर्माण से पहले ग्राम सभा का आयोजन नहीं किया गया और ना ही पंचायत या ग्रामीणों को इसकी कोई जानकारी दी गई थी। इसी नाराजगी के चलते ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य को रुकवा दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि बहुत जल्द ग्राम सभा का आयोजन कर पूरी वस्तुस्थिति से गांव के लोगों को अवगत कराया जाएगा, उसके बाद ही आगे निर्माण कार्य पर फैसला लिया जाएगा।
वहीं स्थानीय ग्रामीण सुरेंद्र महतो ने आरोप लगाया कि जिस स्थान पर सामुदायिक भवन का निर्माण किया जा रहा है, वह गांव का आवागमन मार्ग है और कुछ लोगों द्वारा इस रास्ते को बंद करने की मंशा से भवन का निर्माण कराया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि यह जमीन सरकारी है, जिसका प्लॉट नंबर 1201 और 1205 तथा खाता नंबर 479 है। उक्त भूमि को प्रजापति समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण हेतु विधायक मंगल कालिंदी की अनुशंसा पर जमशेदपुर अंचल प्रशासन द्वारा आवंटित किया गया था। अंचल प्रशासन की ओर से जमीन पर सरकारी बोर्ड भी लगाया गया है।
सूत्रों के अनुसार, पहले इस सरकारी जमीन पर भू-माफियाओं की नजर थी, लेकिन अतिक्रमण से बचाने के उद्देश्य से इस जमीन को सामुदायिक भवन निर्माण के लिए आवंटित किया गया।
फिलहाल निर्माण कार्य बंद है और अब सबकी निगाहें आगामी ग्राम सभा और प्रशासन के अगले फैसले पर टिकी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *