
जमशेदपुर बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह इलाके में मंगलवार रात चोरों ने आतंक मचा दिया। एक ही रात अलग-अलग स्थानों पर दो बंद घरों को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने नकदी, जेवरात और महत्वपूर्ण दस्तावेजों पर हाथ साफ कर दिया। लगातार हुई इन घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पहली घटना धतकीडीह बीएच एरिया रोड नंबर–2 की है, घर में चोरी की गई। जानकारी के अनुसार अरशद हुसैन अपने परिवार के साथ डॉक्टर के पास इलाज के लिए गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने सूने घर का फायदा उठाकर ताला तोड़ा और घर में प्रवेश किया। चोर करीब पांच लाख रुपये मूल्य के जेवरात, 25 हजार रुपये नकद और कई मूल्यवान दस्तावेज लेकर फरार हो गए। जब परिवार घर लौटा तो टूटा ताला और बिखरा सामान देखकर चोरी का खुलासा हुआ।
दूसरी घटना धतकीडीह बीएच रोड नंबर–1 स्थित नदीम खान के क्वार्टर नंबर 80 की है यहां भी मंगलवार रात चोरों ने बंद क्वार्टर को निशाना बनाया। पीड़ित व्यक्ति ड्यूटी पर गया हुआ था, जबकि उसकी पत्नी मायके गई हुई थी। घर सूना पाकर चोरों ने ताला तोड़ा और अंदर रखे 25 हजार रुपये नकद, करीब 300 ग्राम चांदी के जेवर और कई सोने की अंगूठियां चोरी कर लीं। दोनों मामलों की सूचना मिलते ही बिष्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। लगातार हुई चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोग सहमे हुए हैं और रात्रि गश्ती बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
