
सरायकेला थाना क्षेत्र के पठानमारा के पास रविवार क़ो एक मालवाहक ऑटो में आग लग गई. चालक समय रहते वाहन से बाहर निकल गया, जिससे उसकी जान बच गई. जानकारी के अनुसार, बबन सिंह जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल के पास रहते हैं और अपने ऑटो में पेंट और तारपीन के गैलन लेकर चाईबासा डिलीवरी जा रहे थे. पठानमारा के पास अचानक ऑटो में आग लग गई, जो तारपीन के कारण तेजी से विकराल रूप ले लिया. ऑटो और उसमें रखा लाखों का सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सरायकेला थाना प्रभारी विनय कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और अग्निशमन विभाग को बुलाया. दमकल कर्मियों और पुलिस ने बालू- मिट्टी की मदद से आग पर काबू पाया. पुलिस और अग्निशमन विभाग आग लगने के कारणों की जांच में जुटी हैं.
