
झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक दशरथ गगराई… काला गोगल्स लगाए…खुली जीप में आते हैं, बैकग्राउंड शुरु होता है और फिर एक महिला एक्टर आती है और शुरु होता है गाना…चढ़ाओ जान नशा…धीरे-धीरे प्यार आगे बढ़ाओ जान…. ।
JMM MLA दशरथ गगराई का वीडियो
झारखंड मुक्ति मोर्चा के सरायकेला खरसावां विधायक का ये वीडियो आपने नहीं देखा है तो जरुर देखिए । देख कर लगेगा नहीं कि आदिवासी समाज से आए विधायक पर म्यूजिक एलबम बनाने का ऐसा शौक चढ़ चुका है कि इस तरह के वीडियो बनाने लगे हैं जिसे देखने के बाद विवाद होना तय है ।
नशा चढ़ाओ गाने पर कर रहे हैं डांस
दशरथ गगराई युवा विधायक हैं यूट्यूब पर राहुल गगराई सुरसंगोम नाम के एक म्यूजिक चैनल पर उनका वीडियो अपलोड हुआ है । जिसमें सानिया प्रसाद और दशरथ गगराई नशा चढ़ाओ गाने पर डांस करते हुए दिख ररहे हैं । हिन्दी और भोजपुरी फिल्मों के मसाला सॉन्ग की तरह झारखंडी भाषा में इस तरह के ये सॉन्ग वो भी एक विधायक पर फिल्माने के बाद विवाद उठना तय है ।
मसाला म्यूजिक वीडियो पर विवाद
सवाल वीडियो पर नहीं है बल्कि वीडियो के अंदर जिस तरह के मसाला सॉन्ग का इस्तेमाल हुआ है उस पर उठ रहा है। जिस पार्टी के संस्थापक शिबू सोरेन नशा के खिलाफ अपनी पूरी जिंदगी लगा दी उस पार्टी के विधायक सिगरटे पीने वाले वीडियो को ना सिर्फ प्रमोट करते हुए दिख रहे हैं बल्कि वीडियो में खुद भी एक्टिंग करते हुए दिख रहे हैं ।
