कटिहार के “मैंगो मैन” का तिरंगा संदेश, 1100 पेड़ों से दिया देशभक्ति और पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Spread the love

गणतंत्र दिवस के मौके पर कटिहार से देशभक्ति और पर्यावरण संरक्षण का एक अनोखा संदेश दिया जा रहा है। यहां “मैंगो मैन” के नाम से मशहूर किसान कालीदास बनर्जी ने अपने 10 एकड़ के बागान में लगे करीब 1100 आम, लीची और कटहल के पेड़ों को तिरंगे के रंग में रंग दिया है। कालीदास बनर्जी ने अपने बाग में केसरिया, सफेद और हरे रंग के साथ अशोक चक्र भी बनाया है। इस पूरे काम को पूरा करने में उन्हें करीब 15 दिन का वक्त लगा। उनका कहना है कि तिरंगा हर भारतीय की शान है और इसी शान के जरिए वे लोगों को पेड़-पौधों के संरक्षण का संदेश देना चाहते हैं। कालीदास बनर्जी ने बताया कि पेड़ों को रंगते समय रंगों में कीटनाशक दवाइयों का मिश्रण किया गया है ताकि फलों पर किसी तरह के कीटों का असर न पड़े। कृषि के क्षेत्र में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार जीत चुके कालीदास बनर्जी अब पर्यावरण संरक्षण को लेकर अपने इस अनोखे प्रयास की वजह से चर्चा में हैं। उनका मानना है कि जब लोग पेड़ों को तिरंगे से जुड़ा देखेंगे तो उन्हें काटने से पहले जरूर सोचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *