
जमशेदपुर झारखंड की डीजीपी तदाशा मिश्रा रविवार को जमशेदपुर पहुंचीं और शहर के विधि-व्यवस्था का विभिन्न रूटों पर भौतिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने 14 दिनों से लापता व्यवसायी पुत्र कैरव गांधी के अपहरण स्थल का भी जायजा लिया. घटनास्थल पर अधिकारियों से जांच की प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
इसके बाद डीजीपी एसएसपी आवास पहुंचीं, जहां वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ बंद कमरे में बैठक की. बैठक में अब तक की जांच, तकनीकी साक्ष्य, संदिग्धों की गतिविधियों और आगे की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई.
एसएसपी पीयूष पांडे ने इसे औपचारिक दौरा बताया. उन्होंने कहा कि डीजीपी ने संगठित अपराध और नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. शहर को अपराध और नशा मुक्त बनाने को लेकर विशेष रणनीति पर जोर दिया गया है. कैरव गांधी अपहरण मामले में भी आवश्यक टिप्स दिए गए हैं. हालांकि मामले की जांच जारी होने का हवाला देते हुए एसएसपी ने विस्तृत जानकारी देने से परहेज किया.
