
टाटानगर रेल सिविल डिफेंस टिम द्वारा “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” थीम राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करते हुए लापरवाह व्यक्ति की जीवंत दर्दनाक मौत, दुर्घटना की वृतांत पर नुक्कड़ नाटक कर ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
ड्रिक एण्ड ड्राईव कार दुर्घटना में पाँच दोस्तो की मौत का ताण्डव देखने की भीड़ लग गई । आरपीएफ के जवानों द्वारा भीड़ हटाते हुए नुक्कड़ नाटक होने को बताई गई,तब लोग शांत हुए
नुक्कड़ नाटक में दिखाया गया कि युवा वर्ग उत्साह मनाने में ओवर ड्रिंक कर ड्रिंक एंड ड्राइव करते है और ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करते हुए अपनी जान तक गवा बैठते हैं ।
नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन टाटानगर स्टेशन के मुख्य निकास द्वार के समक्ष किया गया । मुख्य उद्देश्य ड्रिंक एंड ड्राइव से होने वाली कार और मोटर साईकल दुर्घटना कम से काम किया जा सके । जीवंत प्रस्तुति हेतु कार में पुतले रखे हुए थे जो दुर्घटना में चोटिल होकर शरीर छत विच्छीत प्रस्तुति की गई थी । नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम के दौरान स्टेशन डायरेक्टर सुनील कुमार, सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार, आर पी एफ सब इंस्पेक्टर एस घोष, के मिश्रा उपस्थित रहे । स्टेशन डायरेक्टर ने सिविल डिफेंस द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह पर प्रस्तुति नुक्कर नाटक लोगों की जागरूकता के लिए आवश्यक बताया, पीकर गाड़ी न चलने की अपील किया, इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया ड्रिंक एंड ड्राइव दुर्घटना होने पर आपकि गाड़ी और स्वयं के इंश्योरेंस क्लेम भी नही मिलते है,दुसरा, आप जब भी कार चलाएं तो सीट बेल्ट अवश्य पहनें चुकि सीट बेल्ट लगाने से ही कार की सेफ्टी एसेसरीज एक्टिव होती है और दुर्घटना होने पर बल्लून आपकी सुरक्षा के लिए खुलते है । मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना ना भूले,I ट्रैफिक नियमों की अवहेलना पर पकड़े जाने में आपकी ड्राइविंग लाइसेंस रद्द के साथ दंड का भी प्रावधान है,इसे ना भूले ट्रैफिक नियमों का पालन करने की शपथ ले ।
नुक्कड़ नाटक में अनिल कुमार सिंह, कल्याण कुमार साहू , शंकर कुमार प्रसाद रितेश कुमार गुहा, अमित कुमार,गीता कुमारी,वीरेंद्र मंडल, संजय कुमार महतो,तेजीता, कंचन कुमारी, कल्याण कुमार साहू सत्य प्रकाश, सरस्वती मुर्मू पार्वती मुर्मू ने नुक्कड़ नाटक में भाग लिया और अपने कल से लोगों को जागृत करने का कार्य किया । कार्यक्रम में भीड़ नियंत्रण के लिए आरपीएफ जवान उपस्थित रहे, टैक्सी मैक्सी चालक दल के साथ बड़ी संख्या में राहगीर,रेल यात्रीगण उपस्थित हुए ।

