
जमशेदपुर नितिन नवीन के बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर देशभर में बीजेपी समर्थक एवं पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित हैं. इसकी कड़ी में मंगलवार को जमशेदपुर महानगर भाजपा कार्यालय में जश्न और उत्सव का माहौल देखा गया. भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर अबीर- गुलाल उड़ाए और एक दूसरे को लड्डू खिलाकर बधाइयां दी. जिला अध्यक्ष संजीव सिन्हा ने बताया कि बीजेपी को युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष मिला है जिसका पार्टी के कार्यकर्ताओं को लाभ मिलेगा और आने वाले दिनों में संगठन स्तर पर पार्टी और भी मजबूत होगी साथी झारखंड में भी बीजेपी सत्ता में वापसी करेगी.
