जामताड़ा साइबर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, झाड़ियों में बैठकर ठगी कर रहे तीन आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

जामताड़ा साइबर अपराध थाना की पुलिस ने नारायणपुर थाना क्षेत्र में छापामारी कर तीन साइबर अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई उत्क्रमित मध्य विद्यालय कशियाटांड़ के आगे सिनबार के झाड़ी के पास की गई, जहां अभियुक्त साइबर अपराध को अंजाम दे रहे थे।
साइबर अपराध थाना में पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा कि सभी आरोपी मुख्य रूप से फोन पे के माध्यम से लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे। गुप्त सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से छापामारी की जिसमें हातिम अंसारी, बिनोद मंडल और नजरूद्दीन अंसारी को मौके से गिरफ्तार किया गया। छापामारी के दौरान पुलिस ने साइबर अपराध में प्रयुक्त सात मोबाइल फोन, सात सिम कार्ड बरामद की है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने ठगी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक नेटवर्क की भी जांच की जा रही है और इनके संपर्क में रहे अन्य साइबर अपराधियों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। वहीं प्राथमिक अभियुक्त हातिम अंसारी 2018 में भी साइबर अपराध में जेल जा चुका है। पुलिस अधीक्षक ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल, लिंक या ऑनलाइन लेन-देन के दौरान सतर्क रहें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *