हाइवा ने ट्रेलर को पीछे से मारी जोरदार टक्टर हाइवा चालक की मौत

Spread the love

रांची -टाटा रोड पर बुंडू के दशम फ़ॉल थाना क्षेत्र के नवाडीह गाँव के निकट खड़े ट्रेलर को पीछे से एक हाइवा ने ज़ोरदार टक्कर मार दी । घटना में हाइवा के चालक की मौत हो गई । घटना मंगलवार तड़के लगभग 3:30 बजे की है । टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि हाईवा चालक बुधन लाल उराँव का शव बुरी तरह दब गया । क्रेन बुलाने के बाद भी घंटों मशक़्क़त के बाद शव निकाला जा सका । घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुलतानी मिट्टी लादकर ट्रेलर उड़ीसा जा रहा था । नवाडीह के पास ट्रेलर ब्रेक डाउन हो गया । ट्रेलर को वहीं खड़ा कर ट्रेलर चालक जितेंद्र भाई रोड किनारे आग तापने लगा । तभी रांची से बुंडू की ओर जा रहे खाली हाइवा ने पीछे से टक्कर मार दी जिसमें हाइवा चालक की मौत हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *