
रांची जिले के सिल्ली प्रखंड के पतराहातू गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दिन के उजाले में एक लकड़बग्घा अचानक गांव में घुस आया। लकड़बग्घे को देखकर ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने शोर मचाकर जानवर को भगाने की कोशिश की, इसी दौरान वह पास स्थित आदर्श उच्च विद्यालय परिसर में पहुंच गया।
लकड़बग्घा स्कूल परिसर के एक ऐसे कमरे में जा घुसा, जिसका उपयोग नहीं होता है। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में तनाव का माहौल बन गया और तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई गई।
सूचना के बाद रांची के ओरमांझी स्थित बिरसा जैविक उद्यान से विशेषज्ञ रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया गया। वन विभाग की टीम ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लकड़बग्घे को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया। रेस्क्यू के बाद लकड़बग्घा को ओरमांझी ले जाया गया।
गौर करने वाली बात यह है कि इसी क्षेत्र से लगभग बीस किलोमीटर की दूरी पर कुछ महीने पहले एक बाघ भी गांव के पास पहुंच गया था, जिसे विभाग ने सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया था। लगातार जंगली जानवरों की गतिविधियों से ग्रामीणों में डर और चिंता बनी हुई है।
