
चक्रधरपुर मंडल के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की उड़नदस्ता टीम ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. शनिवार को आरपीएफ की टीम ने राउरकेला रेलवे स्टेशन पर छापेमारी कर 25 किलो अवैध गांजा के साथ चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए तस्करों की पहचान सुनील कुमार, मुन्ना पटेल, धर्मेंद्र पटेल और अजय मांझी के रूप में हुई है. इनमें सुनील कुमार, मुन्ना पटेल और धर्मेंद्र पटेल बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया थाना अंतर्गत झावटीया गांव के निवासी हैं, जबकि अजय मांझी गोपालगंज जिले के असंदीमहुआ गांव का रहने वाला है. आरपीएफ के अनुसार चारों तस्कर उड़ीसा के बलांगीर रेलवे स्टेशन से गांजा लेकर निकले थे और टाटानगर के रास्ते बिहार के बेतिया जाने की योजना थी. इसी दौरान राउरकेला स्टेशन पर उड़नदस्ता दल ने उन्हें धर दबोचा. यह पूरी कार्रवाई रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन नारकोस के तहत की गई. बरामद किए गए गांजा की बाजार कीमत लगभग 12 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है. गिरफ्तारी के बाद चारों आरोपियों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए राउरकेला एक्साइज विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है.
