
सुबह-सुबह गोलमुरी थाना क्षेत्र में एक लावारिस लेडीज बैग गिरा हुआ पाया गया । जांच के बाद ज्ञात हुआ कि यह बैग लीला दास उम्र 60 वर्ष का है। थाना अस्तर से उन्हें सूचित कर बैग को उन्हें वापस दिया गया जिसमें करीब ढाई हजार रुपया मोबाइल एवं अन्य कागजात थे। बैग को लीला दास को गोलमुरी थाना के द्वारा लौटा दिया गया है।
