
चांडिल बढते हुए कड़ाके की ठंड को देखते हुए चांडिल प्रखंड क्षेत्र के विस्थापित गांव डीमुडीह एवं केसरगाड़िया में कई जरुरतमंद लोगों के बिच ठंड से बचाव हेतु श्रीराम सनातन समिति चांडिल के अध्यक्ष आकाश महतो अपनी टीम के साथ कंबल वितरण किया। इस मौके पर उमाशंकर महतो, प्रशांत मंडल, आकाश गोप, बिंदु गोप, सोनू मांझी सहित कई लोग उपस्थित थे।
