
जमशेदपुर के परसुडीह स्थित बारीगोड़ा रेलवे फाटक पर बस से दबकर छात्रा की मौत के बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आ गया। चक्रधरपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) तरुण हुरिया मंगलवार को टाटानगर पहुंचे और मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली। डीआरएम से पंचायत प्रतिनिधियों ने मुलाकात की और आरओबी से सम्बंधित एक मांगपत्र सौंपा. इस दौरान डीआरएम ने हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि रेलवे इसकी गंभीर समीक्षा कर रहा है। भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे। पत्रकारों से बातचीत में डीआरएम ने बताया कि लेवल क्रॉसिंग 138 (बारीगोड़ा फाटक) पर प्रस्तावित रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) के लिए जनरल अरेंजमेंट ड्राइंग (जीएडी) राज्य सरकार ने स्वीकृत की थी। इसमें लागत का 50-50 प्रतिशत हिस्सा दोनों को वहन करना था। लेकिन राज्य के हिस्से में बाधा आने पर रेलवे ने पूरा खर्च खुद उठाने का प्रस्ताव दिया। पिछले सप्ताह राज्य सरकार ने सहमति दी, मगर पुराने एलाइनमेंट पर निर्माण नहीं होगा। अब नई एलाइनमेंट पर ड्राइंग तैयार हो रही है, स्वीकृति मिलते ही काम शुरू हो जाएगा। डीआरएम ने गोविंदपुर क्षेत्र के लिए ड्राइंग तैयार होने की जानकारी दी, लेकिन स्थानीय समस्याओं से कार्य प्रभावित है। टाटानगर स्टेशन नवीनीकरण के लिए सड़क-पार्किंग डायवर्ट की गई है। दुकानदारों को भूमि खाली करने को कहा गया, क्योंकि यह विकास कार्यों के लिए जरूरी है।
