
जमशेदपुर से करीब 65 किलोमीटर दूर धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के कानस गांव से एक दुखद और संवेदनशील मामला सामने आया है। यहां 16 साल की एक नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि मृतका कानस गांव की रहने वाली थी और धीबर समाज से ताल्लुक रखती थी। आज सुबह उसका शव गांव के पास एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया। परिजनों और ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की। पुलिस के अनुसार, मृतका ने अपने हाथ पर “D + L” लिखा हुआ था, जिसे लेकर कई तरह की चर्चाएं सामने आ रही हैं। हालांकि पुलिस किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले सभी पहलुओं की जांच कर रही है। हाथ पर लिखे गए अक्षरों के पीछे क्या कारण है, इसे लेकर गांव के लोगों से पूछताछ की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि लड़की हाल के दिनों में चुपचाप रहती थी, लेकिन आत्महत्या के पीछे की असली वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस प्रेम प्रसंग समेत अन्य कारणों को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। वहीं, गांव के लोग फिलहाल कुछ भी कहने से बच रहे हैं।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। मामले को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और हर एंगल से जांच की जा रही है।
