जमशेदपुर के भुइयाँडीह इलाके में विगत दिनों भारी मात्रा में घरों में सड़क चौड़ीकरण को लेकर तोड़ा गया था,

Spread the love

और तब से लगातार बस्तीवासी इसके खिलाफ अलग अलग तरह से आंदोलन में जुटे हैँ, सोमवार शाम को बस्तीवासियों ने आपने आक्रोश को व्यक्त करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर अपना विरोध प्रकट किया साथ ही राज्य सरकार से इंसाफ दिलवाने की मांग भी की, प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे स्थानीय निवासी बलदेव भुइयाँ ने कहा की आज बस्तीवासी अपने आक्रोश को प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर रहें हैँ, उन्होंने कहा की जब गुरूजी सक्रिय राजनीती में थे तब वे इस बस्ती में आते थे और बस्तीवासी उन्हें अपने अभिभावक के रूप में पूजते थे, लेकिन आज उनके चले जाने के बाद उनके पुत्र सह राज्य के मुख्यमंत्री उन्हें बदहाल हालात में छोड़ दिये हैँ और इस कारण आज बस्तीवासियों को अपना आक्रोश व्यक्त करना पड़ रहा हैँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *