
टाटा स्टील की अनुशंगी इकाई (UASL) के प्रबंध निदेशक ऋतुरात सिन्हा का रविवार को निधन हो गया है. सीने में तकलीफ के बाद परिजन उन्हें आनन-फानन में टाटा मुख्य अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. टाटा स्टील परिवार में उनके निधन से शोक की लहर दौड़ गई है. सूचना मिलने के बाद तमाम वरीय अधिकारी, कर्मचारी और सहयोगी अस्पताल पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. ऋतुरात सिन्हा को कर्मचारी समाज और उद्योग जगत में उनके कार्यों और योगदान के लिए याद किया जा रहा है. टाटा स्टील प्रबंधन की ओर से शोक संतप्त परिवार के प्रति समर्थन व संवेदना व्यक्त की गई है.
