
बिरसानगर थाना 17.11.2025, चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
अधोक कुमार मोर्या (उम्र 53 वर्ष), निवासी जोन नंबर-03 डी, नियर विजयनगर, बिरसानगर के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज किया गया था। उनके घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लगभग 70,000 रुपये मूल्य के गहने और 50,000 रुपये नकद, कुल 1,20,000 रुपये चोरी कर लिए थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित SIT टीम सक्रिय
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस अधीक्षक (नगर) के मार्गदर्शन में तथा पुलिस उपाधीक्षक (नगर) के नेतृत्व में SIT टीम का गठन किया गया। टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के आसपास लगातार पूछताछ की तथा गुप्त सूचना तंत्र को सक्रिय किया।
दो अपराधी गिरफ्तार, दोनों ने अपराध कबूल किया
SIT टीम ने जांच के क्रम में दो स्थानीय युवकों को गिरफ्तार किय विकास दास (उम्र 23 वर्ष),
रोहित गोराई उर्फ भोला (उम्र 24
पूछताछ में दोनों ने चोरी की घटना को कबूल किया। उनकी निशानदेही पर चोरी किए गए सामान बरामद कर लिए गए
पुलिस ने आरोपियों के पास से सामान बरामद कियादो पीस नाक की फुली (सोना जैसा)
एक पीस नथुनी (सोना जैसा)
एक जोड़ा पायल (चांदी जैसा)
एक जोड़ा हाथ की मेंहदी (चांदी जैसा)एक जोड़ा एयरबड (सफेद रंग का)एक Redmi कंपनी का मोबाइल फोनएक प्लास्टिक का डब्बा जिसमें 5/10 रुपये के सिक्के — कुल 1205 रुपये
एक ‘कंगन ज्वेलरी’ लिखा हुआ बैग — 296 रुपये नकद
पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया के लिए आगे भेज दिया है और मामले से जुड़े अन्य संभावित कड़ियों की भी जांच जारी है।
