
जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय के प्रयास से लगातार चौथे बाल मेले का आयोजन जमशेदपुर में किया गया, इस आयोजन में झारखण्ड राज्य के राज्यपाल संतोष गंगवार भी शामिल हुए, मंच पर सबसे उन्हें उनका स्वागत व सम्मान किया गया जिसके बाद उन्हें प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया, बातचीत के दौरान राज्यपाल संतोष गंगवार ने विधायक सरयू राय के प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंशा की, वहीँ उन्होने कहा की बच्चे और नौजवान ही हमारे देश का भविष्य हैँ, आज कल के बच्चे केवल इंटरनेट और मोबाइल फोन की दुनिया में खोये रहते हैँ, जबकि बच्चों को इस तरह के आयोजनों में शामिल होकर खुद को प्रखर बनाने की जरुरत हैँ और अभिभावकों को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए, उन्होने कहा की शिक्षा के अलावे बच्चों को खेलों में रूचि होनी चाहिए जिससे की उनका सर्वांगीण विकास हो सके.
