
फेयरडील हुंडई द्वारा लॉन्च हुए नए वेन्यू ने डिज़ाइन,टेक्नोलॉजी व परफॉर्मेंस के नए युग की शुरुआत की है,जिसमे बेस मोडल से ही ग्राहकों को नए फीचर्स उपलब्ध होंगे,इस अनावरण का कार्यक्रम फेयरडील हुंडई शो रूम आदित्यपुर में आयोजित किया गया,कार्यक्रम का नेतृत्व फेयरडील महाप्रबंधक अजित मणि ने किया जहां प्रबंध निदेशक कर्ण पारिख ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की,जानकारी देते हुए अजित मणि ने बताया कि न्यू हुंडई वेन्यू अपने कीमत अपने फीचर्स से जानी जाएगी या वहां आधुनिक तकनीक और सुरक्षा के सभी मायनो को पूरा कर रही है,ग्राहकों के बजट को ध्यान में रखते हुए बेहतर फीचर्स के साथ इसे उतारा जा रहा है जो अन्य वाहनों को काफी पीछे छोड़ देगी
