
पटना साहिब गुरुद्वारा में लड़कियो का वीडियो बनाना एक सेवादार को महंगा पड़ गया। बाहर से आए संगत के लोगों ने उस सेवादार को जमकर पिटाई और उठक बैठक करने के बाद प्रबंधन कमेटी को सौंप दिया। प्रबंधन कमेटी ने इस पर निर्णय लेते हुए सेवादार को सस्पेंड कर दिया है। घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। घटना की पुष्टि करते हुए प्रबंधन कमेटी के दलजीत सिंह ने बताया कि सेवादार संता सिंह अपनी सेवा पर उपस्थित था। इसी क्रम में बाहर से आया एक संगत पटना साहिब तख्त श्री हरमंदिर गुरुद्वारा का भ्रमण कर रहा था। इस दौरान अपनी सेवा दे रहे एक संगत संता सिंह लड़कियों और महिलाओं का वीडियो बनाने लगा। जैसे ही इसकी सूचना संगत के लोगों को लगी। संगत के लोगों ने उस सेवादार को पड़कर जमकर पिटाई कर दी। संगत के लोगों ने इसकी सूचना पटना साहिब तख्त श्री हरमंदिर साहिब के प्रबंधन कमेटी को दी। सूचना मिलने के बाद प्रबंधन कमेटी के लोगों ने आपसी सहमति के बाद सेवादार संता सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। प्रबंधन कमेटी के लोगों ने बताया कि तख्त श्री हरमंदिर साहिब में किसी भी तरह की गलत हरकत बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह गुरु साहब का अपमान है। उन्होंने बताया कि संता सिंह द्वारा जो किया गया वह काफी निंदनीय कार्य है। प्रबंधन कमेटी कभी भी ऐसे काम का समर्थन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले संगत हमारे अतिथि होते हैं और अतिथियों के साथ कोई भी व्यक्ति अगर गलत व्यवहार करता है तो इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूरे घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें संगत के लोगों द्वारा सेवादार को सजा देते हुए देखा जा सकता है।
