
जमशेदपुर शहर में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है, जबकि पुलिस केवल औपचारिक कार्रवाई में जुटी नजर आ रही है. ताजा मामला सोनारी थाना क्षेत्र के आदर्श नगर फेज-4 का है, जहां झारखंड प्रदेश महिला उपाध्यक्ष पुनीता चौधरी के घर में करीब 9 से 10 लाख रुपए की चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है. जानकारी के अनुसार, पुनीता चौधरी पिछले एक सप्ताह से अस्पताल में भर्ती हैं, और परिवार के सभी सदस्य उनके इलाज में व्यस्त थे. इसी दौरान चोरों ने मौके का फायदा उठाकर घर में घुसकर जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. वारदात की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है. बताया जा रहा है कि चोरों ने बड़ी ही सावधानी से घर का ताला तोड़ा और पूरी अलमारी खंगाल डाली. सोनारी थाना पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिशें शुरू की हैं. गौरतलब है कि पिछले हफ्ते सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के विजया गार्डन में भी 15 लाख की चोरी की घटना हुई थी, जिसका पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर पाई है. वहीं, अब सोनारी में फिर से हुई चोरी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों ने पुलिस से इलाके में रात्रि गश्त बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने की मांग की है.
