
जहां कपाली ओपी क्षेत्र में एक 19 वर्षीय युवक चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया उसके बाद सोसायटी वासियों ने उसे दबोच लिया फिर पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया. जबकि उसका एक साथी मौके से फरार होने में सफल रहा. जानकारी के अनुसार, सरफुद्दीन मस्जिद के पास रहने वाले मकसूद आलम सुबह घर का सामान लेने के लिए TOP चौक गए थे. इसी दौरान उनके घर दो चोर चाकू के बल पर अंदर घुस गए और महिलाओं को धमकाकर अलमारी में रखे सोने के जेवरात की चोरी कर ली. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग एकजुट हो गए और एक चोर को मौके पर ही दबोच लिया, जबकि दूसरा भाग निकला. पकड़े गए युवक के पास से चाकू भी बरामद हुआ. गुस्साई भीड़ ने आरोपी की जमकर पिटाई की और पूछताछ की. पूछताछ में युवक ने बताया कि चोरी का सामान उसने झाड़ी में फेंक दिया था, जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से तलाशी ली गई और एक सोने की बाली बरामद की गई. बाकी सामान उसके साथी के पास होने की बात सामने आई है. आरोपी ने अपने साथी का नाम पिंटा बताया, जो गैस गोदाम के पास किराए के मकान में रहता है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही कपाली ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. फरार आरोपी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. पकड़े गए आरोपी की पहचान फैजान अख्तर के रूप में हुई है, जो कपाली के डांगरडिह छोटू खटाल के पास का रहने वाला बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
