
पीड़िता के अनुसार लगभग 7 से 8 लाख मूल्य की समान की हुई चोरी। 20 दिनों के अंदर सेंट्रल सौंदा में दूसरी बड़ी चोरी की घटना को चोरों ने दिया अंजाम।।
- रामगढ़ जिले के भुरकुंडा ओपी क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना घट रही है। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर के दामाद सीसीएल कर्मी श्याम राजभर के सेंट्रल सौंदा स्थित आवास में चोरी की वारदात हुई है। श्याम राजभर एक नवंबर को अपने पैतृक गांव उत्तर प्रदेश स्थित गाजीपुर गए थे। आठ, नव दिनों के बाद सेंट्रल सौंदा वापस आने के बाद देखा कि घर में चोरी की घटना घटी है।
श्याम राजभर ने बताया कि बाहर का दरवाजा लगा हुआ था पर ग्रिल का ताला टूटा हुआ था जब घर के अंदर गए तो देखा की सारा सामान बिखरा हुआ। राजभर नहीं बताया कि चोरों के द्वारा लगभग 7 से 8 लख रुपए की चोरी तुरंत इसकी सूचना भुरकुंडा पुलिस दी सूचना पाकर भुरकुंडा पुलिस पहुंची और जांच शुरू की। साथ ही रामगढ़ की फोरेंसिक टीम के द्वारा फिंगरप्रिंट और साक्ष को इकट्ठा किया जा रहा है ताकि चोरों तक जल्द से जल्द पहुंचा जा सके।
