
इसके लिए किन्नरों ने शहर के लोगों से सहयोग लेना शुरू कर दिया है. कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर किन्नरों ने इसका विधिवत शुभारंभ किया है. पहले दिन माधुरी दीक्षित के फ़ैन पप्पू सरदार ने 51 हजार रूपये का सहयोग किन्नरों को किया है. किन्नर समुदाय उक्त मंदिर को लेकर खासा उत्साहित है और अगले साल मंदिर का उद्घाटन होने की संभावना जाता रहे हैं. अमरजीत किन्नर ने बताया कि किन्नरों के आराध्य का पहला मंदिर झारखंड के जमशेदपुर के शास्त्री नगर में बनने जा रहा है जो अपने आप में अनूठा और अद्भुत होगा. उन्होंने पप्पू सरदार और बॉलीवुड की अदाकारा माधुरी दीक्षित के प्रति आभार जताया. साथ ही कहा कि मंदिर के शिलापट्ट में माधुरी दीक्षित की तस्वीर भी लगाई जाएगी. वहीं पप्पू सरदार ने इसे अपनी बहन के लिए एक तोहफा बताया. मालूम हो कि पप्पू सरदार माधुरी दीक्षित के जबरदस्त फैन हैं और उन्हें अपना धर्म बहन मानते हैं.
