पूर्वी सिंघभूम जिले के घाटशीला विधानसभा उप चुनाव मे की तारिक जैसे जैसे नजदीक आ रही हैँ वैसे वैसे प्रत्याशी अपनी ओर से जोर आजमाइश मे जुटे हैँ,

Spread the love

इसी कड़ी मे झाममो प्रत्याशी के पक्ष मे इंडी गठबंधन के तमाम विधायक मैदान मे उतर चुके हैँ, पोटका विधायक संजीव सरदार भी लगातार घाटशीला विधानसभा क्षेत्र मे कैम्पनिंग कर रहें हैँ, उन्होने कहा की जनता झामुमो कर पक्ष मे है और झामुमो की जीत निश्चित हैँ, वहीँ मईया सम्मान योजना के इस चुनाव के असर के सवाल पर उन्होंने कहा की झारखण्ड राज्य सरकार की तमाम योजनाएं घर घर पहुँच रही हैँ और इसी कारण घाटशीला की जनता झामुमो के पक्ष मे वोट करेगी, वहीँ खरसावां के विधायक दशरथ गगराई ने स्पस्ट कहा की झामुमो के टक्कर मे कोई हैँ ही नहीं, 70 प्रतिशत वोट झामुमो और इंडी गठबंधन के पक्ष मे मतदान करेगी, वहीँ झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन ने घाटशीला विधानसभा क्षेत्र मे रोजगार की समस्या को ध्यान मे रखते हुए पूर्व विधायक स्वर्गीय रामदास सोरेन ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ मिलकर घाटशीला क्षेत्र मे मौजूद माइंस को खोलवाने के प्रयास मे जुटे थे, और इसमें पहली सफलता भी उन्हें मिली थी और तीन बंद पड़े माइंस को खोलवाया जा चूका हैँ जिससे बेरोजगारों को रोजगार मिल रहा हैँ, साथ ही आगे बाकी बंद पड़े माइंस को भी खोलवाने का सिलसिला जारी हैँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *