
लोक आस्था के महापर्व छठ का पहला अर्थ क़ो लेकर कर लोग अब नदी घाट पर आने लगे हैं.हालांकि जैसे जैसे दिन ढलता जाएगा लोगों की भीड़ छठ घाट पर उमड़ने लगेगी. स्वर्ण रेखा नदी घाट पर दोपहर से ही लोग दौरा लेकर नदी घाट पहुंच रहे हैं. वही स्वर्णरेखा नदी घाट पर सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया है.एनडीआरएफ के टीम को उतारा गया है 30 सदस्य टीम स्वर्ण रेखा के गांधी पर तैनात किया गया है वही जिला पुलिस बल की भी तैनाती की गई है. वहीं पूरे शहर में 38 घाट बनाए गए हैं और 38 घाट पर 300 एनडीआरएफ के जवान को तैनात किया गया है.साथ हीं सुरक्षा का व्यापक इंतजाम है. हालांकि एनडीआरएफ के जवानों के साथ जिला पुलिस बल की भी तैनाती की गई.

