
जुगसलाई गोली कांड का अभियुक्त राज को जुगसलाई पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया हैं. विगत 12 अक्टूबर की रात आपसी रंजिश में जुगसलाई थाना क्षेत्र के मिलतनगर स्थित जावेद होटल के समीप गोली चालन कि घटना घटी थीशब्बू टाल मालिक के पुत्र समीर सैफ व अल्तमश के ऊपर राज व उसके सहयोगियों ने 3 से 4 राउंड फायरिंग की थी. इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज होते ही पुलिस राज की तलाश में जुट गई थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना के मुख्य अभियुक्त राज को जुगसलाई पुलिस ने पिस्टल के साथ धर दबोचा है. राज से जुगसलाई थाने में पूछताछ की जा रही है.