
जमशेदपुर : साकची इलाके में सोमवार रात दो गुटों के बीच हुई झड़प ने पूरे शहर का माहौल गर्मा दिया। मामूली विवाद के बाद मामला इतना बढ़ गया कि बिष्टुपुर स्थित डीसी लाउंज सैलून में कुछ युवकों ने जमकर तोड़फोड़ कर दी। घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है।
कोचिंग सेंटर के छात्रों में हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, साकची कालीमाटी रोड स्थित डीसी लाउंज के पास चल रहे एक कोचिंग सेंटर के छात्रों के बीच सोमवार शाम झगड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि साकची के कुछ बच्चों ने रामदास भट्ठा इलाके के बच्चों के साथ मारपीट की, जिसके बाद मामला बिगड़ गया।
गुस्से में आए युवकों ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू कर दी। इस झगड़े में दोनों ओर से दो-दो युवक घायल हुए।
पुलिस की तत्परता से काबू में आया मामला
सूचना मिलते ही साकची पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया, जबकि बाकी युवक मौके से फरार हो गए। बाद में दोनों पक्ष थाने पहुंचे और एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया।