
जमशेदपुरः मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभी शाखा द्वारा ‘सेवा, संस्कार, संगठन’ के मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए दीपावली उन्नति मेला का आयोजन किया जा रहा है. तीन दिवसीय आयोजन का आज विधिवत उद्घाटन जमशेदपुर पुर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने किया। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभी शाखा की अध्य्क्ष श्रीमती ज्योति अग्रवाल ने बताया की उन्नति मेला तीन दिवसीय 05 अक्टूबर से 07 अक्टूबर 2025 को बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में आयोजित है. उन्नति मेला प्रत्येक दिन प्रातः 10 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुला रहेगा.
उन्नति मेला में समाहित है उद्यमिता, संस्कृति और स्वाद:
दीपावली ‘उन्नति मेला’ में एक ओर जहां महिलाओं के उद्यमिता प्रयासों को मंच मिलेगा, वहीं दूसरी ओर परिवारों के लिए खरीदारी, खानपान और आनंद का संपूर्ण अनुभव उपलब्ध होगा.
इस तीन दिवसीय बाजार में निम्न आकर्षण है:
परंपरागत व आधुनिक फैशन उत्पाद रियल और आर्टिफिशियल ज्वेलरी कलेक्शन सुंदर गिफ्ट आइटम और होम डेकोर सजावट लाइफस्टाइल और फेस्टिव आइटम विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन और भी कई रचनात्मक स्टॉल्स. होम मेड रखी एवं डिज़ाइनर दीया होलसेल दाम पर उपलब्ध है।
परिवार सहित आने का आमंत्रणः
मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा की द्वारा आयोजित उन्नति मेला कार्यक्रम की संयोजिका खुशबू कांउटिया एवं बिंदिया नरेड़ी ने संयुक्त रूप से सभी शहरवासियों से अनुरोध किया है कि वे सपरिवार इस आयोजन में सहभागी बनें. यह न केवल खरीदारी का अवसर है, बल्कि स्थानीय महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन देने का भी एक सशक्त माध्यम है. मारवाड़ी युवा मंच को विश्वास है कि यह आयोजन जमशेदपुर की महिलाओं के स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक प्रेरक पहल साबित होगा. मंच ने सभी नागरिकों से इस प्रयास को सफल बनाने में सहयोग की अपेक्षा की है.
उद्घाटन समारोह में कई गणमान्य थे उपस्थित
सिंहभूम चैम्बर के अध्यक्ष मानव केडिया, मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल, सचिव बबलु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सन्नी संघी, मनोज गोयल, सुरभी शाखा कि अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, सचिव पायल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पूजा अग्रवाल, उन्नति मेला कि संयोजिका खुशबू कांवटिया, बिंदिया नरेडी, सुमन नागेलिया, संजना अग्रवाल, रुचि बंसल, सीमा टपरिया, अनीता अग्रवाल, मधु अग्रवाल आदि।