
रामगढ़ चुटूपालू घाटी सैनी होटल स्थित तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार व्यक्ति और एक कार को चपेटे में लिया, दुर्घटना में बाइक सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कार पर सवार दो व्यक्ति को हल्की चोटें आई हैं, जानकारी अनुसार दुलमी निवासी अपने बाइक पर सवार होकर रामगढ़ काम करने को आ रहें था, वहीं रांची से रामगढ़ की ओर आ रहे तेज रफ्तार हाइवा UP64 BT-6132 ने बाइक सवार को पिछे की ओर जोरदार धक्का मारकर भाग निकला और भागने के दौरान एक ओर कार को भी अपने चपेटे में लिया जिसके बाद हाइवा चालक मौके देखकर घटनास्थल से भाग निकला, घटना के बाद सैंकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई है और एक तरफ सड़क जाम कर दिया गया है,सूचना मिलते ही रामगढ़ पुलिस थाना प्रभारी नवीन पांडेय,एसआई उपेंद्र कुमार घटनास्थल पहुंचकर ट्राफिक विधि-व्यवस्था बनाने में जुटी है, सूचना पर रामगढ़ सांसद प्रतिनिधि धनंजय कुमार पुटुस भी अपने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पहुंचकर राहत कार्य में जुटे हैं।