कुख्यात अपराधी मंजीत मुर्मू गिरोह धराया, एसपी ने किया लूटकांड का खुलासा

Spread the love

पाकुड़: अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के बोका मोड़ पर 12 सितंबर को हुई तीन लाख रुपये की लूट का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। शुक्रवार को एसपी निधि द्विवेदी ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी दी।एसपी ने बताया कि घटना के बाद गठित विशेष जांच दल (SIT) ने लगातार छापेमारी कर कुख्यात अपराधी मंजीत मुर्मू उर्फ मानिक और उसके सहयोगी कोलेश हांसदा को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से 1 लाख 19 हजार रुपये नकद, एक लोडेड देशी कट्टा, चार गोली, दो मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त बाइक और पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र से लूटी गई सोने की बाली बरामद की गई है।

छापेमारी के दौरान 18 सितंबर को सिमलजोड़ी गांव में पुलिस ने जब मंजीत को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने अपने साथी के साथ पुलिस दल पर रॉड और पंच से जानलेवा हमला कर दिया। इसमें थाना प्रभारी गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि अगले ही दिन जामकुंदर के पास घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया गया

एसपी ने बताया कि मंजीत मुर्मू पर हत्या, लूट, अपहरण और आर्म्स एक्ट समेत 15 से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं। वहीं कोलेश हांसदा भी चोरी और लूट जैसे मामलों में पूर्व में जेल जा चुका है। गिरोह राहगीरों, सीएसपी संचालकों और कारोबारियों को निशाना बनाकर कट्टे की नोक पर लूट करता था।

दोनों आरोपी अमड़ापाड़ा, महेशपुर, हिरणपुर, शिकारीपाड़ा सहित विभिन्न थानों में दर्ज मामलों में वांछित थे। इनका आपराधिक नेटवर्क पाकुड़ और दुमका समेत सीमावर्ती जिलों तक फैला हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *