
सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत खड़ीयाकोचा में सोमवार देर रात एक भयावह घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। बताया गया कि मुजाहिद हुसैन अंसारी(30 वर्ष), जो मानगो के आजाद नगर थाना क्षेत्र के जाकिर नगर रोड नंबर 1 का निवासी है, खून से लथपथ अवस्था में मिले। घायल अवस्था में पाए जाने पर उन्हें तुरंत एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुजाहिद पर छिनतई का विरोध करने पर तेजधार चाइना चापड़ से हमला किया गया। इस हमले में मुजाहिद के कानपट्टी के नीचे गंभीर चोटें आई हैं। घटना की जानकारी मिलते ही कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल पहुंचाया।प्रभारी निरीक्षक धीरंजन कुमार ने बताया कि हमले के पीछे किसी व्यक्तिगत रंजिश की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस हमले का मुख्य आरोपी अब्दुल रेहान (20 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। अब्दुल रेहान आजाद नगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 15 का निवासी है।पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल अन्य दो आरोपी मोहम्मद अयान और मोहम्मद अमन की भी पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस पूरे इलाके में जांच में जुटी है। कपाली ओपी प्रभारी ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को इस संबंध में कोई जानकारी हो तो वह पुलिस को सूचित करें ताकि शांति व्यवस्था बनाए रखी जा सके।स्थानीय लोगों में इस हमले को लेकर गहरा आक्रोश है। फिलहाल, घायल मुजाहिद का अस्पताल में इलाज जारी है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस पूरी घटनाक्रम की गहराई से जांच कर रही है ताकि जल्द से जल्द बाकी आरोपी पकड़े जा सकें।
