
गिरिडीह. गिरिडीह जिले के पचंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत सलैया रेलवे स्टेशन के समीप सड़क पिछले कई माह से सड़क जर्जर हो चुकी थी. सड़क जर्जर होने के कारण आए दिन इस मार्ग पर दुर्घटनाएं हो रही थी और जाम की समस्या भी बनी रहती थी. जिससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. स्थानीय लोगों ने इस समस्या के समाधान के लिए कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि और विभाग के अधिकारियों से मिलकर समस्या के समाधान करने की मांग की. लेकिन अभी – तक यहां के लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो पाया था. ऐसे में हर दिन परेशानियों से जूझ रहे पचंबा के बढ़ईटोला और हंड़ाडीह के युवकों आज खुद से सड़क मरम्मती करने का बीड़ा उठाया और अपने पॉकेट खर्च से सभी युवाओं ने मिलकर पहले ट्रैक्टर भाड़े पर मंगाया और सभी युवक हाथों में कुदारी लेकर सड़क मरम्मत करने में जुट गए. पहले तो कुछ युवा सड़क मरम्मत करने में जुटे हुए थे देखते ही देखते काफी संख्या में युवा मौके पर पहुंच गए और उन युवाओं की मदद करते हुए सड़क को मरम्मत करने में मदद करने लगे. आखिरकार युवाओं ने मिलकर सड़क को मरम्मत कर दिया और डी में फांसी ट्रक को भी निकलवाने का काम किया ऐसे में इन युवाओं के द्वारा किए गए इस पहल की लोग खूब प्रशंसा कर रहे हैं. मौक़े पर बबलू राणा, अमित राणा, मुकेश राणा, तुलसी राणा सहित कई लोग मौजद रहे.
