
बैठक मे जिला कमिटी का विस्तारिकरण किया गया जहां कुल 9 परवेक्षक नियुक्त किये गये, इस दौरान तमाम पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सोंपी गई, जो अपने स्तर से पार्टी गतिविधियों को संचालित करेगी, वहीँ बैठक मे पार्टी के जिला सचिव अम्बुज ठाकुर ने कहा की राज्य मे बालू उठाव पर रोक हैँ लेकिन इसके बावजूद बालू की कालाबाज़ारी जोरों पर हैँ, अनुबंध और घंटी आधारित शिक्षकों को स्थाई करने, सहारा के निवेशकों के पैसे वापस करने, नयी शिक्षा नीति लागु होने से छात्रों पर विपारित असर पड़ना, साथ ही बढ़ती बेरोजगारी एवं स्थानियों को 75 प्रतिशत उद्योगों मे भागीदारी जैसे मांगो को लेकर चरमबद्ध आंदोलन किया जायेगा.
अम्बुज ठाकुर ( जिला सचिव, सीपीआई)
