पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी की पहल पर 76,555/- रुपये का अस्पताल बिल हुआ माफ

Spread the love

घाटशिला बनकटी के काकड़ीशोल निवासी डॉली महतो के नवजात शिशु का इलाज मर्सी अस्पताल में चल रहा था। दुर्भाग्यवश, बच्चे का निधन हो गया। परिवार आर्थिक तंगी के कारण अस्पताल का शेष 76,555/- रुपये का बिल चुकाने में असमर्थ था।

इस पीड़ा भरे समय में, झारखंड युवा मोर्चा के सक्रिय सदस्य विद्युत महतो ने झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता व पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी को इस स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने तुरंत अस्पताल प्रबंधन से मानवीय आधार पर हस्तक्षेप किया।

अस्पताल प्रबंधन ने संवेदनशीलता दिखाते हुए बकाया 76,555/- रुपये का शुल्क माफ कर दिया और परिजनों को पार्थिव शरीर सौंप दिया।

शोकाकुल परिवार ने संकट की इस घड़ी में मदद और संवेदनशीलता दिखाने के लिए पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी का हृदय से आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *